Channa Mereya Lyrics - Arijit Singh
Singer | :Arijit Singh |
Music | :Pritam |
Song Writer | :Amitabh Bhattacharya |
Channa Mereya Lyrics
अच्छा चलता हूँ
दुआओं में याद रखना
मेरे ज़िकर का ज़ुबां पे स्वाद रखना
अच्छा चलता हूँ
दुआओँ में याद रखना
मेरे ज़िकर का ज़ुबां पे स्वाद रखना
दिल के संदूकों में
मेरे अच्छे काम रखना
चिट्टी तारों में भी
मेरा तू सलाम रखना
अँधेरा तेरा मैंने ले लिया
मेरा उजला सितारा तेरे नाम किया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया बेलिया
ओ पिया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया बेलिया
ओ पिया... ओ पिया...
पिया... पिया
ओ पिया...
महफ़िल में तेरी
हम न रहें जो
ग़म तो नहीं है
ग़म तो नहीं है
क़िस्से हमारे नज़दीकियों के
कम तो नहीं हैं
कम तो नहीं हैं
कितनी दफ़ा सुबहा को मेरी
तेरे आँगन में बैठे मैंने शाम किया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया बेलिया
ओ पीया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया बेलिया
ओ पीया... ओ पीया
चन्ना…