Movie/Album: शिमला मिर्च (2020)
Music By: मीत ब्रोस
Lyrics By: कुमार
Performed By: स्टेबिन बेन
खिड़की पे चाँद देखा
आज मैंने सुबह तो
दिल ने कहा ये मुझसे
वल्ला वल्ला लगता है
कुछ तो अलग सा है
दूर मैं हुआ हूँ ख़ुद से
खिड़की पे चाँद देखा...
इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है
न जाने ऐसा क्यूँ क्यूँ है
कोई मुझको ज़रा बताना
ना समझूँ तो समझाना
जिससे ढूँढ रहा है दिल ये
उसका है कहाँ ठिकाना
कहना उसे लव यू है
(लव यू है, लव यू है)
इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है
न जाने ऐसा क्यूँ क्यूँ है
इश्क दी फ़ीलिंग...
इस नज़र में बसा, एक ही रास्ता
बाकी राहों से अब, क्या मेरा वास्ता
है मुझे इस पे चलते जाना
है इक दिन उसको पाना
सिंपल से दिल को उसकी
ज़ुल्फ़ों में है उलझाना
ओ कहना उसे लव यू है
लव यू है, लव यू है
इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है...
वो ख़यालों में जो, आ गई सामने
दिल मुझे छोड़ के, गया उसको थामने
हो, रब चक्कर कोई चलाना
मैजिक की छड़ी घुमाना
जो लम्हा था ख़्वाबों में
उसे सच में भी ले आना
ओ, कहना उसे लव यू है...
इश्क दी फीलिंग - Ishq Di Feeling (Stebin Ben, Shimla Mirch)
0