Movie/Album: द बॉडी (2019)
Music By: हिमेश रेशमिया, तनिष्क बागची
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया
हुस्न तेरा जादू है
बन गया दिल साधू है
मेरा कहे जो ला दूँ मैं
तू बता क्या चाहे दिल तेरा
आँखों में दिल डूबा डूबा
है असर तेरा दिल डूबा
कम से कम तू आ के मुझसे
नज़र मिला तो जा
झलक दिखला जा, झलक दिखला जा
झलक दिखला जा, झलक दिखला जा
एक बार आजा आजा
आजा आजा आजा
एक बार आजा आजा
आजा आजा आजा...
दीदार को तरसे अखियाँ
ना दिन गुज़रे ना कटे रतियाँ
तेरे चेहरे का ये जादू
मुझको बेहाल किया है
पहली ही नज़र में तूने
जीना दुशवार किया है
आँखों में दिल डूबा डूबा
है असर तेरा दिल डूबा
कम से कम तू आ के मुझसे
नज़र मिला तो जा
झलक दिखला जा...
झलक दिखला जा रीलोडेड - Jhalak Dikhla Jaa Reloaded (Himesh Reshammiya, The Body)
0