Movie/Album: हैक्ड (2020)
Music By: अमजद नदीम आमिर
Lyrics By: अमजद-नदीम
Performed By: यासेर देसाई, निकिता गांधी
अब ना दिल को किसी की आदत हो
अब ना दिल को किसी की आदत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो
अब ना दिल को किसी की आदत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो
इतनी भी ख़्वाहिश ना रही, किसी से चाहत हो
तेरी मुझको ना अब ज़रूरत हो
तेरी मुझको ना अब ज़रूरत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो
दर्दों के साए में मिलती अब राहत है
तेरी तमन्ना नहीं
तुझसे जुदा हो के सीखा अब जीना है
इक तू ज़रूरी नहीं
इतनी भी ख़्वाहिश ना रही, किसी की हसरत हो
दिल पे तेरी ना अब हुकूमत हो
दिल पे तेरी ना अब हुकूमत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो
अब ना दिल को किसी की आदत हो...
अब ना फिर से - Ab Na Phir Se (Yasser Desai, Nikhita Gandhi, Hacked)
0