Movie/Album: फालतू (2011)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: समीर
Performed By: जिगर सरैया
कब तक ये दुनिया, आँखों को मीचे
सोती रहेगी तकिये के नीचे
ज़ुबाँ पे ताले रखेंगे कब तक
खूंटी से ख़्वाब बंधे रहेंगे कब तक
आवाज़ दो अपने दिल को
आज़ादियाँ हासिल हो
जिन क़दमों में हो चलता जूनूँ
रोके रुके वो कहाँ
जिन बाहों को थामे यकीं
थामे उसे ये जहां
उड़ जाने दो, बह जाने दो
ख़ुदी को दो परवाज़ वो
ख़ुदा के दिल को छू ले जो
आवाज़ दो अपने दिल को...
आवाज़ दो - Awaaz Do (Jigar Saraiya, F.A.L.T.U.)
0